आजतक की टीम चीन बॉर्डर पर पहुंच गई है और फॉरवर्ड एयरबेस से आजतक के संवाददाता मनजीत सिंह नेगी ने सुपर एक्सक्लूज़िव रिपोर्ट भेजी है. इस दौरान हमारे संवाददाता मनजीत नेगी ने चीन बॉर्डर पर तैनात वायुवीरों से बातचीत भी की. उनकी बातचीत में भारत के सौम्य लेकिन सशक्त तेवर का परिचय है. भारत की अनुशासित सेना को सिर्फ राजनीतिक इशारे की जरूरत है. भारत के ये वायुवीर चीन को शिकस्त देने के लिए तैयार हैं. देखिए वीडियो.
Amid two months-long tension between India and China, AajTak has reached the forward airbase at China border. Aajtak correspondent Manjeet Singh Negi had a super-exclusive conversation with Air Force fighter pilots stationed at this forward airbase. Watch video.