यूपी के बागपत में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस- वे पर इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई. हिंडन एयरबेस से बृहस्पतिवार सुबह इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि किस वजह से इस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर के पायलट और को-पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं. देखें वीडियो.
The Indian Air Force helicopter made a precautionary landing today on the Eastern Peripheral Expressway in Baghpat district of Uttar Pradesh. According to the information recieved, pilot and co-pilot of the helicopter are safe. Watch the video.