मर्त्यू, जीवन का सबसे बड़ा सच. अगर कोई इंसान पैदा होता है तो उसका मरना भी तय है. लेकिन मरने के बाद हमारी डेड बॉडी का क्या किया जाए इस सवाल का जवाब आज बहुत से देशों के वैज्ञानिक ढूंढ रहे हैं. क्योंकी मरने के बाद शरीर को धार्मिक तरीके से जलाने या दफनाने से बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जो देश इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं उनमें शामिल है चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, जापान आदि इस लिस्ट में एक और देश भी है भारत..... हमारा भारत.