हिन्दुस्तान में इन दिनों गर्मी का अटैक लगातार जारी है. शिमला में गर्मी का रिकॉर्ड टूट चुका है. इस बार गर्मी ने 18 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पहाड़ से मैदान तक चारों ओर भयानक गर्मी पड़ रही है. आधा हिन्दुस्तान गर्मी से उबल रहा है. कभी हिन्दुस्तान का समर कैपिटल रहा शिमला भी इस गर्मी में तप रहा है. लोग यहां भी छाता लगाकर धूप से बचते नजर आ रहे हैं.