हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने 'प्रोफेशनल एक्जुकेटिव' के पदों पर वैकेंसी निकाली है. कुल पदों की संख्या 177 है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, MBA , MCA B.E. और B.Tech की डिग्री हासिल की हो वह अप्लाई कर सकते है. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2018 है.