उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने पहले पहल गुवाहाटी राजधानी में शिकायतों के निवारण के लिए ट्रेन कैप्टन नियुक्त किया है. ट्रेन कैप्टन की भूमिका पर 'आजतक' की टीम ने दिल्ली डिवीजन के DRM आरएन सिंह से बातचीत की.