दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. बुधवार रात एक शख्स एयरफोर्स कम्पाउंड में घुस गया. मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन जब शख्स पर सुरक्षाकर्मियों की चेतावनी का असर नहीं हुआ तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे गोली मार दी. हिंडर एयरबेस में घुसने की कोशिश करने वाले इस व्यक्ति को घायल अवस्था में एयरफोर्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी प्रतापगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.