गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को गोवा के मिरामर में किया जाएगा. चार बार के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर (63) फरवरी 2018 से ही अग्नाशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. पिछले एक साल से बीमार चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता का स्वास्थ्य दो दिन पहले बहुत बिगड़ गया था. मुख्यमंत्री का निधन रविवार शाम छह बजकर चालीस मिनट पर हुआ.