बिजली गिरने के कुदरती कहर के बाद अब बिहार बाढ़ का कहर झेल रहा है. कई जिलों से डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. कई जिलों में बाढ़ का प्रकोप है. पटना के कुछ इलाकों में भी पानी भर गया है. बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. यानी मुसीबत अभी बाकी है. बिहार में अभी दो दिन तक और भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है लेकिन अभी से कई जिले बाढ़ से बुरी तरह परेशान हैं. बीते तीन दिन से बिहार कुदरत की मार कई तरह से झेल रहा है. बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम सात दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है और अब कई जिले बाढ़ से हलकान है. इनमें राजधानी पटना भी हैं. देखिए वीडियो.
The India Meteorological Department (IMD) has forecast heavy rainfall, thunderstorm and lightning on Friday in at least eight districts of Bihar, where more than 80 people were killed in several parts of the state on Thursday. There is an outbreak of floods in many districts. Some areas of Patna have also been flooded. Many rivers of Bihar are in spate. Watch this video.