दंगा भड़काने के आरोपी बेटे के बचाव में मीडिया पर भड़क गए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे. चौबे ने अपने बेटे पर लगे दंगा भड़काने के आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया है. आपको बता दें कि अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत के खिलाफ बिहार के भागलपुर के नाथनगर इलाके में एक जुलूस के दौरान दंगा भड़काने का आरोप है. इस मामले में अरिजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और गिरफ्तारी के लिए वॉरंट जारी किया गया. मीडिया से क्या कहा अश्विनी चौबे ने आइये आपको दिखाते हैँ.