मायावती के बाद अब कई राजनीतिक दलों ने ईवीएम पर सवाल उठा दिए हैं. कांग्रेस नेता अजय माकन और अब केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की है. EVM के मसले पर कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपना पक्ष रखा है, उन्होंने पार्टी के बयान से अलग टिप्पणी की है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि ईवीएम की गड़बड़ी पर सवाल बेमतलब है. हमने ईवीएम की गड़बड़ी पर कहीं कोई शिकायत नहीं की.