आजतक की टीम CRPF के वीर जवानों के बीच पहुंची है. CRPF के ये वीर जवान अपने घर-परिवार से दूर मां भारती की ड्यूटी पर डटे हैं. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में दिवाली के पर्व पर आज ये सभी वीर जवान एकट्ठे हुए हैं. इस दौरान कई जवानों ने खुद की लिखी हुई कविताएं सुनाईं तो कुछ ने गीत गुनगुनाए. सभी CRPF के जवानों में दिवाली के पर्व पर एक साथ जमकर नाच-गाना भी किया. देखिए ये खास प्रोग्राम.