दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही है, लेकिन चुनाव आयोग के लिए चिंता की बात है मतदाता सूची में युवा वोटर्स का नाम नहीं जुड़ पाना. आयोग के मुताबिक जनसंख्या के हिसाब से दिल्ली में 4 से 5 लाख युवा वोटर्स होने चाहिए, लेकिन ये आंकड़ा महज 1 लाख तक है. युवाओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग जागरुकता अभियान चला रहा है.