दिल्ली के फाइव स्टार होटल में पिस्टल कांड में पूर्व सांसद के बेटे का नाम आ गया है. बीती रात नशे की हालत में बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडे महिला पर पिस्तौल तान दी थी. आरोप है कि नशे की हालत में आशीष महिला टॉयलेट में घुस गया था और आरोप है कि विरोध करने पर उसने पिस्तौल तानकर धमकाया. भई भी बीएसपी विधायक है. बाद में बवाल बढ़ा तो पुलिस ने केस दर्ज करके आशीष की तलाश शुरु कर दी . आशीष खुद भी विधानसभा चुनाव लड चुका है और शराब से लेकर रियल एस्टेट तक का कारोबारी है.
BSP Ex-MP son pulls out pistol at five-star hotel in south Delhi, caught on camera.