दिल्ली के द्वारका के हर्ष विहार में बीती रात एक मकान की छत गिर गई. इस हादसे में परिवार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में परिवार के तीन बच्चे जख्मी हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. चश्मदीदों के मुताबिक इस मकान में 5 लोगों का परिवार रहता था जिसमें पति पत्नी की मौत हो गई और तीन बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. रात करीब एक बजे फायर ब्रिगेड़ को इस हादसे की खबर मिली.