दिल्ली में मचे इस सड़क छाप संग्राम पर अब सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस एक सुर में कह रहे हैं कि केजरीवाल सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए, तो आम आदमी पार्टी कह रही है कि सरकार को अस्थिर करने की ये केंद्र की साजिश है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान देकर जब आम आदमी पार्टी के चरित्र की चिंदियां उड़ा दी, तो आम आदमी पार्टी के दिग्गज प्रवक्ता सामने आए. एक कागज पर लिखी हुई लाइनों को पीले रंग से रंगकर अपने ऊपर लगे दाग को मिटाने की कोशिश शुरू हुई. देखिए पूरा वीडियो.....