राजधानी दिल्ली की सड़क पर देर रात बेकाबू बीएमडब्ल्यू ने कहर बरपाया. मुनिरका फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक वैगन आर को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैगन आर के परखच्चे उड़ गए.
बीएमडब्ल्यू को भी खासा नुकसान पहुंचा. इस हादसे में वैगन आर के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि एयरबैग की वजह से बीएमडब्ल्यू के चालक की जान बच गई. हादसा उस वक्त हुआ जब वैगन आर का ड्राइवर नजिरुल इस्लाम मुनिरका फ्लाईओवर के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आती हुई बीएमडब्ल्यू ने उसे टक्कर मार दी.
हादसे के बाद ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बीएमडब्ल्यू का चालक मौके से फरार हो गया. इस दौरान पुलिस की लापरवाही भी सामने आई. सड़क से हादसे की शिकार कार न हटाने की वजह से एक और कार उससे जा टकराई. हालांकि इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.