मुंबई मंथन आजतक के दूसरे अहम सत्र कितना सुरक्षित है महाराष्ट्र में महाराष्ट्र के एमओएस होम दीपक वसंत केसरकर और महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष और पूर्व गृह मंत्री जयंत पाटिल ने शिरकत की. इस दौरान दीपक वसंत केसरकर से राज्य में होने वाले दंगों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा दंगे गणपति या नवरात्रि के दौरान होते थे लेकिन बीते कुछ वर्षों के दौरान इस दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ है. देखें- ये पूरा वीडियो.
Deepak Vasant Kesarkar says that there has not been a single riot in Maharashtra past few years.