संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान में रह रहे भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दुबई स्थित सभी संपत्ति को सील कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के यूईए दौरे के दौरान ही भारत ने यूएई को एक डोजियर में दाऊद की 50 कंपनियों की सूची सौंपी थी. अब दाउद की संपत्ति का सील होना भारत के लिए बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं डी कंपनी के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है.