उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दलितों को मंदिर में प्रवेश करने से रोके जाने का मामला सामने आया है. इस मामले से जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें एक सामान्य समुदाय का एक शख्स मंदिर के गेट को रोककर खड़ा हुआ है, और दलित महिलाएं उससे मंदिर में प्रवेश को लेकर बहस करती हुई नजर आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक 25 अक्टूबर को जहांगीपुर थाना क्षेत्र के रखेड़ा गांव में पूजा करने जा रहीं दलित महिलाओं को दबंग समाज के लोगों ने प्रवेश करने से रोक दिया और उनको धनतेरस पर मंदिर में पूजा नहीं करने दी. वहीं पुलिस ने मामले दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. वीडियो देखें.