साइकिल इन वक्त कई लोगों के लिए नए जीवन का तरीका बन गया है. जो लोग बसों और ऑटो से चलते थे उन्होंने साइकिल का रास्ता चुन लिया है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अब साइकिल का सहारा ले रहे हैं. साइकिल की दुकानों पर अचानक से ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. साइकिल की डिलिवरी में जरूरत से ज्यादा मांग होने की वजह से देरी हो रही है. देखिए कोलकाता से मनोज्ञा लोइवाल की रिपोर्ट.