2019 को अलविदा कहते हुए हम सबने एक दूसरे को 2020 की खूब शुभकामनाएं दी. क्यों कि ये 2020 वर्ल्ड कप का साल था, यही ओलंपिक्स का साल था, ये साल था ढेरों चुनावों का, इसरो का नासा के मिशन्स का. किसी को क्या पता था कि आधा साल बीतते-बीतते हर कोई यही कहेगा कि हे भगवान अब सब भी करो. इस रिपोर्ट में हम आपको विस्तार से दिखाएंगे कि साल 2020 की शुरूआत से लेकर अब तक दुनिया ने कितने कुदरती सितम सहे और क्या-क्या अभी बाकी है. देखिए वीडियो.