लॉकडाउन की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को लगे तगड़े झटके से उबारने के लिए आरबीआई ने शुक्रवार को कुछ बड़े ऐलान किया. इस दौरान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारतीय अर्थव्यवस्था और वर्ल्ड इकॉनमी के हालात की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस विश्वव्यापी लॉकडाउन की वजह से दुनिया की इकॉनमी को 9 ट्रिलियन डॉलर के नुकसान की आशंका है. आरबीबाई गवर्नर ने कहा कि हमें अंधेरे से उजाले की ओर देखना है. गवर्नर के मुताबिक, जी 20 देशों में भारत की अर्थव्यवस्था सबसे बेहतर हालात में है. उन्होंने कहा कि देश में अनाज की कोई कमी नहीं है. आरबीआई गवर्नर ने और क्या कहा, देखिए VIDEO.
RBI Governor Shaktikanta Das in a press conference said that IMF Economic Counsellor has named it The Great lockdown estimating cumulative loss to global GDP over 2020-21 at around 9 trillion US dollars, which is greater than the economies of Japan & Germany combined.