कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. आज जामनगर में राहुल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी का गुजरात मॉडल फेल चुका है. देश को सबको साथ लेकर चलने वाले अमूल वाले पुराने गुजरात मॉडल की जरुरत है. रोड शो के दौरान मोदी सरकार के विकास की चुटकी लेते हुए विकास पागल हो गया है के नारे लगवाए. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से गुजरात में सरकार चल रही है.