यूपी के कानपुर में एक कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक कांग्रेस नेता का नाम शोएब था. इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोली लगने से घायल हुए कांग्रेस नेता शोएब को बाइक पर अस्पताल लेते जाते हुए लोग दिख रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मकान बनाने के ठेके को लेकर हुए विवाद में कांग्रेस नेता पर एक सिपाई के बेटे ने अपने पिता की राइफल से गोली मारी दी. वहीं, पुलिस ने आरोपी हत्यारे रवि को राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो देखें.