गांव में मुर्गों की लड़ाई कराकर जुआ खेलने वालों पर पुलिस रेड की मार पड़ी लेकिन इस बार खामियाजा मुर्गों को भी भुगतना पड़ा. पुलिस ने मुर्गों की लड़ाई करा कर जुआ खेलने वाले गिरोह के 18 लोगों को गिरफ्तार किया और मौके पर मौजूद 6 मुर्गों को भी थाने लाकर बांध दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना हरियाणा के नूंह जिले की है.