कश्मीर की घाटियों में एक नए किस्म का आतंकवाद पैर पसार चुका है..ये ऐसा आतंकवाद में जिसमें पीठ पीछे वार होता है. इस नए किस्म के आतंकवाद में खून खराबा या हिंसा नहीं होती लेकिन फिर भी इसने घाटी में अमन का माहौल बिगाड़कर रख दिया है. इस नए आतंकी गैंग का नाम चोटीकटवा गैंग है जिसकी चपेट में पूरा जम्मू-कश्मीर है. घाटी में चोटीकटवा गैंग का आतंक इतना बढ़ चुका है कि इसकी जलन सेना और सुरक्षा बलों को जलाने लगी है. देखें- ये पूरा वीडियो.