सत्ता का नशा जब किसी के सर चढ़ कर बोलता है तो वो नैतिकता और मानवता की तमाम सीमाएं लांघ जाता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब अपने आप को जनता का दास कहने वाले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक बेबस पिता को महज इसलिए दुत्कार दिया क्योंकि वह इंसाफ की गुहार लगा रहा था.
दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास इंटरनेशनल विमेंस डे पर बीजेपी महिला मोर्चा के प्रोग्राम में पहुंचे थे. उसी समय वहां हाल ही में सुसाइड करने वाली एक लड़की के पिता भी पहुंचे. मुख्यमंत्री को देख वो रोने लगे. मुख्यमंत्री ने पहले उन्हें समझाया और कहा कि उन्हें इंसाफ मिलेगा. लेकिन जब लड़की के पिता मानने को तैयार नहीं हुए तो मुख्यमंत्री को गुस्सा आ गया और उन्होंने पीड़ित पिता से बुरा व्यवाहर किया कहा कि राजनीति करते हो, गेट आउट, गेट आउट.