लाल छड़ी मैदान खड़ी की तर्ज पर लगभग दस हजार महिलाएं रायपुर में डटीं हैं. ये वो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं जो बीते दस-पंद्रह वर्षों से अपने वेतन और भत्तों में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहीं हैं. लाल साड़ी पहनीं प्रदर्शनकारी महिलाओं के कारण रायपुर के इस इलाके में दूर-दूर तक सिर्फ लाल ही लाल नजर आ रहा है.