मुंबई के सियासी गलियारे का किंग कौन होगा वहां के वोटर आज इसका फैसला कर रहे हैं. मुंबई में बीएमसी यानी नगरनिगम के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. बीएमसी की 227 सीटों पर वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र के बाकी 9 नगर निगम और 11 जिला परिषदों के लिए भी वोटिंग हो रही है. कई फिल्मी सितारे वोट करने पहुंचे.