यूपी के हमीरपुर जिले में राठ तहसील के जाखेड़ी गांव में एक हैंडपंप से पानी के साथ खून निकलने का मामला सामने आया है. हैंडपंप से पानी के साथ खून, मांस के टुकड़े और हड्डियां निकलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. गांववालों के मुताबिक, हैंडपंप का पानी पीने लायक नहीं रहा है, उसमें से बदबू आती है. पानी के साथ खून, मांस के छोटे-छोटे टुकड़े और हड्डियां निकल रही हैं. वीडियो देखें.