केंद्र समेत कई राज्यों की सत्ता पर विराजमान भारतीय जनता पार्टी को आज उसका नया पार्टी मुख्यालय मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि समय सीमा में मुख्यालय का निर्माण और वो भी इतना भव्य तरीके से बनाने के लिए अमित शाह की टीम को बधाई. उन्होंने कहा कि ऐसा काम सिर्फ बजट से नहीं होता बल्कि सपनों से होता है. पीएम ने कहा कि पार्टी की शुरुआत से काफी नेताओं ने मेहनत कर आज यहां तक पहुंचाया. इस कार्यालय की आत्मा हमारे कार्यकर्ता हैं.