बॉलीवुड ने दशकों से पाकिस्तानी कलाकारों को अपने आंगन में पनाह दिया है. कई बार विवादों से भी सामना हुआ है और एक बार फिर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मांग की है कि पाक कलाकारों को बेदखल किया जाए. ताजा मामला फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क से जुड़ा है जिसमे राहत फतेह अली खान के गाने पर उन्हें आपत्ति है. हालांकि फिल्म के निर्माता वासु भगनानी ने फिलहाल अपनी फिल्म से गाने को हटाने पर असमर्थता जताई है लेकिन आगे से प्रतिबंध का समर्थन किया है.