बिहार में गैंगवार का दौर फिर शुरू हो गया है. मुजफ्फरपुर में बस स्टैंड पर आपसी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी में कुंदन सिंह नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. बदमाशों ने खुलेआम गोलीबारी की. बिहार के सीवान जिले में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे यहां हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया. सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि मोहम्मद युसूफ को प्रतापपुर गांव में गोली मारी गई. शहाबुद्दीन यहीं के निवासी हैं. उसे शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी. इस घटना के बाद से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है.