अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तो शुरू हो गया लेकिन अभी राम लला अस्थाई मंदिर में हैं. मंदिर का निर्माण का काम ट्रस्ट के जिम्मे है, जिसका एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संसद में किया था.आज मंदिर निर्माण से पहले जमीन को समतल किए जाने के दौरान राम मंदिर के कई अवशेष मिले हैं. ऐसा नहीं है कि इस बार की खुदाई में ही मुर्तियां मिल रहीं हैं ब्लकि इससे पहले भी 2003 में हाई कोर्ट में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पुख्ता सबूत सौंपे थे. इस वीडियो में देखें रामलला का एक्सक्लूसिव अस्थाई मंदिर.