आज हम आपको दिखाएंगे राम जन्म भूमि की वो तस्वीरें जो आपने पहले नहीं देखी होंगी. सैकड़ों सालों से विवादित भूमि कहलाते-कहलाते अब जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है और कहा गया है कि तीन महीने के अंदर उस ट्रस्ट का गठन हो जो तय करे कि राम मंदिर आगे कैसे बनेगा, तो हम आपको दिखाएंगे वीएचपी का बनाया हुआ वो प्रारूप जिसको लेकर लगातार काम हुआ है. देखें वीडियो.