बाढ़ आम लोगों के लिए ही नहीं नेताओं के लिए भी मुसीबत बन गई है. मिर्ज़ापुर में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने निकली जिले की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल नाव से उतरने के दौरान फिसल गईं. फिर बांस पकड़ कर किसी तरह से नाव पर चढ़ीं. ये तस्वीर मिर्ज़ापुर के पिपराही इलाके की है जहां अनुप्रिया पटेल नाव से बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंची थीं. देखें वीडियो.
Mirzapur MP and former union minister Anupriya Patel fell from a boat when she was reviewing flood situation in the city. Watch the video here.