किकी चैलेंज से लोग अपनी जान तो आफत में डाल ही रहे हैं. दुनिया भर में इस पर पाबंदी लग रही है. अभी ये बुखार थमा भी नहीं था कि लोगों पर "ड्रैगन ब्रेथ" के ट्रेंड का बुखार चढ़ गया. जी हां ये नाचने का नहीं बल्कि खाने का चैलेंज है. ये चैलेंज एक ऐसी कैंडी खाने का है, जिसे खाते ही मुंह से निकलने लगता है धुआं. और ये धुआं सेहत के लिए है बेहद हानिकारक.