अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर देश में सियासत गर्म हो गई है. इस मुद्दे पर देश का सबसे बड़ा न्यूज चैनल आजतक 'जिन्ना एक विलेन पर जंग क्यों' पर पंचायत आयोजित कर रहा है. पांच घंटे चलने वाली इस पंचायत में इस विषय से जुड़ी हस्तियां इसके तमाम पहलुओं पर चर्चा करेंगी.
पहले सत्र का नाम है. अंगने में तुम्हारा क्या काम. इसका संचालन निशांत चतुर्वेदी कर रहे हैं. पहले सत्र में रोहित चहल (नेशनल मीडिया इन चार्ज बीजेवाईएम), शहला राशिद (पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष जेएनयू), सौरभ चौधरी (छात्र नेता एएमयू), नाजमुस शाकिब (कैबिनेट मेंबर एएमयू छात्र संघ), कंवलप्रीत कौर (आइसा अध्यक्ष, दिल्ली विश्वविद्यालय) कुर्बान अली (वरिष्ठ पत्रकार और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सदस्य), फिरोज बख्त अहमद (शिक्षाविद) मौजूद हैं.