मुंबई मे पीएमसी बैंक के अत्याचार ने एक शख्स की जान ले ली है. बैंक के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल बैंक के एक ग्राहक संजय गुलाटी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. शख्स ने घर पहुंचने के दम तोड़ दिया. यानी बैंक ने क्या अपने एक ग्राहक की जान ले ली. कल ही बैंक की लिमिट 6 महीने से 40 हजार रुपए की गई. लेकिन हजारों लाखों ग्राहक गाढ़ी कमाई फंसने पर तड़प रहे हैं. 6 महीने तक बैंक पर बैन है और सरकारें अपना ही रोना रो रही हैं.