सीडी कांड ने बीजेपी को अजीबो गरीब हालत में डाल दिया है. जो पुलिस हर कांड के बाद देर से आने के लिए बदनाम है. उसने आज गजब की फूर्ति दिखाई ..और ब्लैकमेलिंग से पहले ही ब्लैकमेलर को पकड़ लिया... बात हो रही है छत्तीसगढ़ की जहां फंसे हैं रमन सरकार के मंत्री .. देखिए क्या है पूरा मामला.