मुंबई हमले में अपने माता-पिता को खोने वाला इजरायली बच्चा बेबी मोशे भारत पहुंच चुका है. 9 साल बाद बेबी मोशे भारत आया है...मोशे अपने माता-पिता के साथ नरीमन हाउस में रहता था. हमले में मोशे ने अपने माता-पिता को खो दिया था और वो इजरायल वापस चला गया था.