बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से मिलने के लिए वडोदरा स्टेशन पर इंडियन क्रिकेटर्स इरफान और यूसुफ पठान भी पहुंचे थे. फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली ट्रेन से निकले शाहरुख को देखने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ थी. इसी बीच स्टेशन में मौजूद पठान ब्रदर्स 1 घंटे तक आरपीएफ ऑफिस में फंसे रहे.
वडोदरा रेलवे स्टेशन पहुंची तो फैंस का हुजूम बेकाबू हो गया जिस कारण वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य लोग घायल हो गए.