आज जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक, छोटे कारोबारियों को मोदी सरकार से मिल सकती है बड़ी राहत. कारोबारियों को तिमाही आधार पर रिटर्न दाखिल करने की दी जा सकती है छूट. मार्च 2018 तक टाला जा सकता है कंप्लायंस नियम, निर्यातकों को भी सरकार से राहत मिलने की उम्मीद. बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर घट सकता है वैट, गुजरात सरकार वैट कम करने को राजी. पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा का बिना नाम लिए पीएम पर वार, कहा-मैं भीष्म पितामह नहीं अर्थव्यवस्था का चीरहरण नहीं होने दूंगा.