ऋषिकेश: निर्माणाधीन पुल गिरने से एक मजदूर की मौत, 14 घायल, रेस्क्यू जारी

सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम और मुनि की रेती थाना सहित श्रीनगर से फोर्स भेजी गई है. अंधेरा होने की वजह से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मलबे में कितने मजदूर दबे हैं. फिलहाल सर्च अभियान जारी है और घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement
ऋषिकेश में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया. ऋषिकेश में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया.

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 22 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST
  • एक मजदूर की मौत, 14 को निकाला गया
  • शटरिंग में गड़बड़ी के चलते हुआ हादसा
  • राहत और बचाव का काम जारी

उत्तराखंड के टिहरी जिले के मुनि की रेती क्षेत्र में गूलर घाटी निर्माणाधीन पुल गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं 14 घायल मजदूरों को मलबे के नीचे से निकाला गया है. बताया जा रहा है कि शटरिंग में गड़बड़ी होने के चलते पुल ढह गया. जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त पुल पर लैंटर डाला जा रहा था.

Advertisement

सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम और मुनि की रेती थाना सहित श्रीनगर से फोर्स भेजी गई है. अंधेरा होने की वजह से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मलबे में कितने मजदूर दबे हैं. फिलहाल सर्च अभियान जारी है और घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement