पतंजलि के CEO आचार्य बालकृष्ण की तबीयत खराब, एम्स ऋषिकेश में भर्ती

पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की तबीयत खराब होने की खबर है. उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
आचार्य बालकृष्ण की तबीयत खराब आचार्य बालकृष्ण की तबीयत खराब

दिलीप सिंह राठौड़

  • ऋषिकेश,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की तबीयत खराब होने की खबर है, उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस मामले में पतंजलि योगपीठ प्रबंधन इस कुछ भी कहने से बच रहा है.

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री और योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आज यानी शुक्रवार को हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ स्थित ऑफिस से ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आचार्य बालकृष्ण को बेसुध हालत में पहले तो हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ के पास भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ऋषिकेश के एम्स के लिए रेफर कर दिया. वहीं अस्पताल से जारी बयान में कहा गया कि उनका ब्लड प्रेशर, ईसीजी और इको आदि जांच की रिपोर्ट नॉर्मल आई है.

आचार्य बालकृष्ण

फिलहाल मेडिकल परीक्षण में उनके सभी टेस्ट नार्मल आए हैं, लेकिन न्यूरो से संबंधित दिक्कत को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल ऋषिकेश के एम्स में लाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement