हरिद्वार: पूर्व मंत्री अरुण जेटली की अस्थियों का गंगा में हुआ विसर्जन

हर की पैड़ी में पूरे विधि विधान के साथ जेटली की अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे.

Advertisement
अरुण जेटली का पार्थिव शरीर (IANS) अरुण जेटली का पार्थिव शरीर (IANS)

दिलीप सिंह राठौड़

  • हरिद्वार,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्थियां सोमवार को हरिद्वार पहुंची. यहां हर की पौड़ी में पूरे विधि विधान के साथ जेटली की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया गया. इस दौरान जेटली के परिजनों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे.

बीजेपी नेता अरुण जेटली का पार्थिव शरीर रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान उनके बेटे रोहन ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री- निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह, प्रकाश जावडेकर, स्मृति ईरानी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद रहे.

Advertisement

वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी के साथ-साथ बी.एस. येदियुरप्पा, गौतम गंभीर के अलावा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार समेत विपक्ष के कई नेता भी मौजूद थे. लंबे समय से बीमार चल रहे जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement