उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपने अपने दांव चल रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिला वोटरों को रिझाने के लिए यूपी चुनाव में 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को उतारने का ऐलान किया. अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम पंचायत आजतक में यूपी की मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि कांग्रेस को 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने से पहले 40 प्रतिशत महिलाओं के लिए अपनी पार्टी में जगह आरक्षित करनी चाहिए. स्वाति सिंह ने कहा कि कांग्रेस की तरह बीजेपी में किसी भी तरह का परिवारवाद नहीं है. देखें और क्या बोली यूपी की मंत्री व अन्य पार्टियों के नेता.