उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी. मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक जिले सैफई में किया जाएगा. उनके अंतिम दर्शन के लिए सैफई के आवास पर भीड़ जुटने लगी है. सैफई से देखें ये रिपोर्ट.