लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार शपथ लेने के लिए तैयार हैं. अटल बिहारी बाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम सज गया है, तोरणद्वार बनाया गया है. उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी की सरकार बनने जा रही है. योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री तो मौजूद रहेंगे ही साथ ही 12 राज्यों के सीएम और 5 डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे. ऐतिहासिक मौके पर पूरे लखनऊ को केसरिया रंग में रंग दिया गया है, गली-गली चौराहे चौराहे ऐसे ही केसरिया कटआउट लगाए गए हैं, ऐसे ही केसरिया पोस्टर लगे हुए हैं. इस बीच इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में योगी के शपथ ग्रहण से पहले भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गाना गाया. देखें वीडियो.